अगर आप भी कार के शौखिन है और महंगे होने के कारण यदि आप कार नहीं खरीद पा रहे है तो अब आप खुश हो जाइए क्यूंकि अब आपको कार खरीदने के अधिक पैसे नहीं लगेंगे. आज के इस खबर में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप हुंडई क्रेता के इस कार को 7 लाख से भी कम कीमत में अपने घर ला सकते है |
दोस्तों अभी के समय में अगर आप showroom से नए हुंडई क्रेता करिदने जाईयेगा तो आपको 12 लाकह से भी अधिक रूपये इसके कीमत चुकाने होंगे और ऊपर से उसका टैक्स सब मिलकर गाड़ी को ऑन रोड आने पर आपको करीब 15 लाख रुपया तक देना पड़ता है |
लेकिन दोस्तों हम बात कर रहे है क्रेता के सेकेंड हैण्ड कार के बारे में जी हाँ दोस्तों अगर आप सेकेण्ड हैण्ड गाड़ी लेते है तो आपको टैक्स देने की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी | अगर आप हुंडई क्रेता लेना चाहते है तो आप कोर्स24 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वीसी कर सकते है |
दोस्तों हुंडई क्रेता के कुछ गाड़ी के बारे में हम आपको बताते है एक गाड़ी है दिल्ली मॉडल की 2016 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL इसका दाम मात्र 7 लाख रुपया है और यह कार लगभग 20 किलोमीटर चलाया गया है अगर आपको लेनी है तो यह कार देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद है |