Site icon First Bharatiya

मात्र इतने हजार में मिलेंगे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी लोग कर रहे पसंद 50 हजार से अधिक की हो चुकी है बुकिंग

8uiky7ui

TVS iQube : टीवीटीएस मोटर कम्पनी ने एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है | जिसे लोग मार्केट में बहुत पसंद भी कर रहे है | और बताया जा रहा है की अभी तक 50 हजार से अधिक इसकी बुकिंग कर ली गई है वहीँ इस स्कूटर को युवा के द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है |

दोस्तों सबसे पहले हमलोग जान लेते है पिछले साल यानी की 2022 में यह स्कूटर कितनी बिकी यूनिट में चलिए जानते है :-

दोस्तों सीधा आंकड़ा जान लीजिये TVS की यह शानदार स्कूटर जिसका नाम TVS iQube जो की एक साल में पुरे 50 हजार यूनिट से अधिक बिकी है | वहीँ इस स्कूटर के बारे में बताया जाता है की यह सिंगल चार्ज पर कम से कम 100 किलोमीटर और अधिक से अधिक 150 किलोमीटर रेंज की ऑफर करता है |

कितनी है TVS iQube की कीमत

दोस्तों इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो TVS के TVS iQube मॉडल की कीमत 99,137 रूपये रखा गया है जबकि TVS के नए S वेरिएंट की कीमत एक लाख चार हजार रूपये है | और इसकी लांचिंग की तिथि अभी एलान नहीं किया गया है वहीँ उम्मीद है की अगले महिना के दुसरे सप्ताह में लांच किया जा सकता है | TVS iQube का मुकाबला Ola S1, Ather 450X, Bajaj Chetak, Hero Vida V1 इन सही से किया जा रहा है |

Exit mobile version