Site icon First Bharatiya

Bihar : सिल्क सिटी सिर्फ नाम के है भागलपुर उद्योग लगाने वाले टॉप पांच जिला में भागलपुर का नाम नहीं

erfreer

आज से कुछ सालों पहले जब भी उद्योग धंधे का नाम आता था तो उसमें बिहार के एक जिले भागलपुर का नाम जरूर लिया जाता था | कहा जाता था की भागलपुर बिहार के ऐसे राज्य है जहाँ सबसे अधिक उद्योग धंधे है | एक तरह से कहा जाय तो भागलपुर की की आद्योगिक क्षेत्र में एक अलग पहचान मिला हुआ था |

लेकिन अब यह चीजे धीरे-धीरे खत्म होते देखने को मिल रही है | पहले पुरे बिहार झारखण्ड में सबसे प्रचलित शहर भागलपुर जिसे लोग सिल्क सिटी के नाम से जाना करते थे लेकिन अब यह सिल्क सिटी धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है | अब भागलपुर सिल्क सिटी सिर्फ नाम के ही रह गई हैं |

आपको बता दे की प्रदेश के आद्योगिक विभाग ने खुद इस बार एक सूची तैयार की है जिसमें टॉप पांच में दूर-दूर तक कहीं भी भागलपुर का नामोनिशान नहीं है | बिहार के टॉप पांच में शीर्ष पर नालंदा का नाम आया है नालंदा भागलपुर से आगे निकल गई है इस मामले में.

और भागलपुर फिसड्डी द्साबित हुई अगर ऐसा ही ही अगले कुछ सालों तक भागलपुर का हाल रहा तो आने वाले समय में भागलपुर का नामोनिशान खत्म हो जाएगा | पहले की बात करें तो बिहार झारखण्ड तो छोड़ दीजिये पुरे देश में भागलपुर आद्योगिक क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाई थी आपको बता डे की यह राज्य का पहली ऐसा जिला था जिसमें काशी इस्पात, अरुण केमिकल्स, भागलपुर स्पन सिल्क मिल, विक्रमशिला.

Exit mobile version