अगर आप भी महंगे पेट्रोल-डीजल से प्रेषण होकर गाड़ी छोड़ने की सोच रहे है या फिर महंगे पेट्रोल-डीजल को लेकर गाड़ी कम यूज कर रहे है तो आपकेलिये खुशखबरी है | Adani Group बहुत जल्द लांच करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली वाहन उसमें नहीं भरने होंगे पेट्रोल-डीजल CNG हाइड्रोजन पर चलेगी वाहन.

टाटा महिंद्रा को होगी नुक्सान

वहीँ एक तरफ यह भी कहा जा रहा है की अगर Adani Group हाइड्रोजन से चलने वाली वाहन लांच कर देती है तो टाटा ग्रुप और महिंद्रा के लिए खतरे की घंटी बज जायेगी और इससे सबसे अधिक नुक्सान टाटा महिंद्रा ग्रुप को ही उठाना पद सकता है |

आपको बता डे की सबसे पहले ट्रक बनाया जाएगा और इसके लिए Adani Group ने अपनी योजना भी बना लिया है | वहीँ इसके लिए Adani Group ने एलान किया है की वह खनन क्षेत्र से जुड़े ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक के लिए बहुत जल्द ऐसा ट्रक बना रही है जो न डीजल पेट्रोल और ना ही CNG से चलेगी बल्कि यह ट्रक हाइड्रोजन की सहायता से चलेगी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...