Site icon First Bharatiya

पटना-डीडीयू मेमू के टाइम बदले जाने पर रेल यात्री कल्याण समिति हुए खुश जताया आभार

yjuyjy

अगर आप भी ट्रेन से रोज कहीं सफ़र करते है या हाल फिलहाल में कहीं सफ़र करने वाले है तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है | जी हाँ दोस्तों बिहार का एक ऐसा ट्रेन जो बहुत प्रसिद्ध है उसका पूरा नाम पटना-डीडीयू मेमू है जो यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर पटना जंक्शन के लिए आती है | और उसका गाड़ी नंबर – 13209 जिसके समय में बदलाव किया गया है |

और राजधानी पटना के मेमू ट्रेन के टाइम को बदले जाने पर रेल यात्री कल्याण समिति काफी प्रसन्न नज़र आये है और उन्होंने इस मौके पर अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक को आभार भी जताया है | और दानापुर रेल मंडल को बधाई भी दिया है |

दोस्तों यश मेमू ट्रेन उन लोगों के लिए अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है जो रोज डेली का सफ़र करते है | साफ़-साफ़ कहें तो जैसे अपने ऑफिस अपने दूकान या फिल कॉलेज स्कूल पढने वाले लड़के लडकिया जो इस ट्रेन से सफ़र करना चाहते थे लेकिन टाइम सही नहीं होनी के कारण सफ़र नहीं कर पाते थे उन लोगों के लिए खुशखबरी है |

और इस मेमू ट्रेन के समय में बदलाव होने पर सैकड़ों यात्री ने दानापुर रेल मंडल को आभार जताया है और कहा है की दानापुर रेल मंडल का यह फैसला स्वागत योग्य है | और आप यह भी जान लीजिये की पिछले साल के दिसम्बर महीने के १४ तारीख से इस मेमू ट्रेन के समय में बदलाव कर दिया गया है |

और ख़ास बात यह अहि की इसे अब प्रभाव में लागू भी कर दिया गया है मतलब अब यह मेमू ट्रेन अपने बदले हुए टाइम के अनुसार ही चल रही है | और इसके टाइम में बदलाव होने से यात्री में भी काफी ख़ुशी देखि गई है इससे पटना सहित उसके आस-पास के इलाके के यात्री ख़ुशी से झूम उठे |

जानिये क्या है टाइम टेबल

आपको बता दे की इस मेमू ट्रेन को पिछले साल १२ दिसम्बर को ही जारी कर दिया गया था | और उसके बाद से ट्रेन अपने बदले गए समय के अनुसार चलती है वहीँ टाइम की बात करें तो गाडी संख्या – 13209 अप मेमू ट्रेन अब सुबह 08:40 के बजाय 07:20 में पटना जंक्शन से खुलेगी ।

वहीं आरा, डुमरांव तथा बक्सर में इसका पहुंचने का समय क्रमशः 08:40, 09:57 और 10:40 बजे है । बक्सर से यह ट्रेन 10:45 में रवाना होकर दोपहर 02:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । जहां से 13210 डाउन मेमू बनकर दोपहर 02:35 में पटना की तरफ प्रस्थान करेगी ।

Exit mobile version