Site icon First Bharatiya

ICC रैंकिंग में विराट ने मारी छलांग बड़े-बड़े दिग्गज को किया पीछे शतक मारने से हुआ कोहली को फायदा !

iuyyu

भारतीय टीम जबसे श्रीलंका से मुकाबला जीती है तब से भारत की डंका सभी ओर बज रही है | और अब इससे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी फायदा मिला है | आपको बता डे की यह मुकाबला भारतीय टीम 67 रनों से जीत गई है और जीत के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने 87 बॉल पर 113 रन की शानदार पारी खेली |

वहीँ रोहित शर्मा ने भी 83 रन की लाजवाब पारी खेली उन दोनों खिलाड़ी को बहुत फायदा मिला है | दरअसल icc ने टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट जारी की है जिनमें विराट कोहली का स्थान छठे नंबर पर हो गया है और रोहित शर्मा आठवें नंबर पर है |

वहीँ इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर पकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम है और दुसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के रैसी वन डर दसन है और तीसरे नम्बर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ इमाम उल हक़ है | और चौथा नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन देकौक का नाम लिस्ट में है |

वहीँ पिछले मैच की समरी आपको बता दूँ की श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया | और भारत का शुरुआत अच्छा रहा भारत के तरफ से ओपनिंग करने आये शुभमन गिल और रोहित शर्मा दोनों ने शानदार बालेबाज़ी की वहीँ भारत के तरफ से सबसे अच्छा बल्लेबाजी विराट कोहली ने किया |

जिसके बदौलत टीम इंडिया 373 रनों का विशाल स्कोर श्रीलंका को दिया | और इसके वाब में श्रींलका 306 रन ही बना पाए और इस प्रकार 67 रन से श्रीलंका सीरीज की पहली मुकाबला हार गई | और भारत 1-0 से सीरीज में आगे बढ़त बना ली है वहीँ अगला मुकाबला कलकता के ईडन गार्डन मुकाबला में 12 तारीख को होनी है |

Exit mobile version