Site icon First Bharatiya

Virat Kohli : श्रीलंका से मैच जितने के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान बोले-मैच “ऐसे खेलो जैसे आखिरी खेल रहा हो”

uhytuhrt

India vs Srilanka : भारतीय टीम श्रीलंका से ODI सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी है | और जीत के बादशाह रहे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जी हाँ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 87 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बदौलत टीम इंडिया (Team India) 67 रनों से आसानी से यह मैच जीत गई |

विराट ने दिया बड़ा बयान

मैच जितने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बयान में बताया की क्रिकेट को प्रेशर लेकर नहीं खेलिए कोई भी मैच को ऐसे खेलिए जैसे वो आपके करियर का आखिरी मुकाबला हो विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा की डरकर मैच नहीं खेलिए खुलकर खेलिए नतीजा अच्छा आएगा |

विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये भी कहा की मुझे इस मैच में प्रेशर का सामना नहीं करना पड़ा क्यूंकि ओपनर बल्ल्लेबाज़ों ने काफी अच्छा परदर्शन दिखाया और यही कारण होती है की रन अगर पहले बने होते है तो फिर आगे आने वाले बल्लेबाज़ पर प्रेशर नहीं होती है और वह आसानी से खेलते है |

Exit mobile version