Site icon First Bharatiya

सीरीज जीतने के बाद अक्षर पटेल ने इस खिलाड़ी को दिया कहा – इस खिलाड़ी को बताया सफलता का राज

i8oy8

भारतीय टीम श्रीलंका से तिन टी ट्वेंटी मैचों वाली सीरीज जीत चुकी है | आपको बता दे की सीरीज का पहला मच बहुत रोमांचक रहा जिसमें दीपक हुड्डा के नवाद 41 रन और शिवम मावी के चार रनों के बदौलत टीम इंडिया 2 रनों से जीत गई |

वहीँ दुसरे मैचों में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा बा दे की दुसरे टी ट्वेंटी मैच में भारतीय टीम के हार का सबसे बड़ा वजह बना टीम इंडिया का बोलिंग परदर्शन आपको बता दे उस मैच में सबसे खराब गेंदबाजी इंडिया के और से अर्शदीप सिंह का रहा….

अर्शदीप सिंह नेड़ो ओवर डाले और उन दो ओवर में 20 के इकॉनमी से 37 रन लुटाये और सबसे बड़ी बात यह रही है उन दो ओवर में अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल भी फेके लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जो परदर्शन दिखाए वो वाकई में लाजमी था |

तीसरे टी ट्वेंटी मैच में भारत की और से सबसे अच्छा परदर्शन सूर्यकुमार यादव का रहा इसीलिए सूर्यकुमार यादव को टी ट्वेंटी का बादशाह भी कहा जाता है | सूर्या ने उस मैच में नवाद 51 बॉल में 112 रनों की पारी खेली जिसके कारण टीम इंडिया एक बड़े अंतराल 91 रनों से यह मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीत गई |

और तीनों टी ट्वेंटी मैचों में सबसे अहम रोल रहा भारत के उभरता सितारा ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की और अक्षर पटेल को इस परदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया | अब अक्षर पटेल ने अपने पर्दर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है |

अक्षर ने अपनी सफलता का श्रेय इसको बताया –

दरअसल अखर पटेल ने कहा की,

मैं अपने परदर्शन से काफी खुश हूँ की मेरी बैटिंग अच्छी होने से टीम को फायदा हो रही है | और मैं अपनी सफलता बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी का पूरा श्रेय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को जाता है | जिन्होंने मुझे हर समय में भरोसा दिया और विशवास किया .

अक्षर पटेल (भारतीय क्रिकेटर )

सीरीज में सबसे अच्छी परदर्शन अक्षर पटेल का रहा और अक्षर पटेल ने इस सीरीज में शानदार 117 रन बनाये और उन्होंने तिन विकेट भी हाशिल किये अब लोग क्यास लगा रहे है की अक्षर पटेल रविन्द्र जाडेजा के बदले टीम इंडिया में रह सकते है और आगे चलकर ये भारत के कप्तानी भी कर सकते है |

Exit mobile version