Site icon First Bharatiya

दिल्ली में देना होगा ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स, नार्थ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली में मॉल, सिनेमा हॉल, शौपिंग काम्प्लेक्स टैक्स बढे

imagehfffffh

MCD (म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ़ दिल्ली) दिल्ली में प्रॉपर्टी पर टैक्स बढ़ाने का नया प्लान तैयार कर रही है. बीते दिन एमसीडी के आला अधिकारीयों ने एक बैठक में यह प्लान तैयार किया है. एमसीडी दिल्ली के सभी अफसरों ने नार्थ दिल्ली (सदर बाजार, दिल्ली • कोतवाली, दिल्ली • सब्जी मंडी, ) और ईस्ट दिल्ली (प्रीत विहार • लक्ष्मी नगर • वसुंधरा एंक्लेव • मयूर विहार , सीलमपुर • करावल नगर • सीमा पुरी • भजनपुरा ) में रहने वाले लोगो के प्रॉपर्टी टैक्स में 1 परसेंट की शिक्षा सेस टैक्स भी जोड़ने की सहमती जताई है.

किसका किसका बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स

साउथ दिल्ली में यह प्रॉपर्टी पर एजुकेशन सेस 1 परसेंट टैक्स पहले से ही लागु है. अब ईस्ट दिल्ली और नार्थ दिल्ली (सरस्वती विहार • नरेला • मॉडल टाउन) में भी साउथ दिल्ली (कालकाजी • डिफेन्स कालोनी • हौज खास) के तरह 1 प्रतिशत का एजुकेशन सेस टैक्स देना होगा. साथ ही banquet हॉल , शादी के लिए हॉल पर भी टैक्स बढ़ा दिया गया है. मनोरंजन हॉल , मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल , आधुनिक मॉल, शौपिंग मॉल इत्यादि पर भी टैक्स बढ़ा दिया गया है.

महिलाओं, एक्स सर्विस मैन और वरिष्ठ नागरिकों को भी टैक्स में कटौती

सिनिअर सिटिज़न , महिलाओं और सेवा निवृत लोगो को जो प्रॉपर्टी टैक्स में 30 प्रतिशत की छुट मिलती थी उसमे भी कुछ फेरबदल किया गया है. दिल्ली के महिलाओं, एक्स सर्विस मैन और वरिष्ठ नागरिकों को पहले सभी प्रॉपर्टी पर 30% की छुट दी जाती थी. अब सिर्फ किसी एक प्रॉपर्टी पर 30% की छुट दी जाएगी , सभी प्रॉपर्टी पर नहीं. 30 जून तक अगर आप प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर देते है तो आपको 15 प्रतिशत की छुट मिलती थी. अब उसको घटा कर 10 परसेंट कर दिया गया है.

Exit mobile version