Site icon First Bharatiya

दिल्ली में चलेगी अब 3 कोच वाली मेट्रो लाइट, रिठाला-बवाना-नरेला तक रैपिड दिल्ली मेट्रो कनेक्ट

wsd

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) दिल्ली और आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार नई मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसी मेट्रो प्रोजेक्ट का हिस्सा है फेज 4 रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर. शुरुआत में इस दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर को छोटे स्तर पर बनाया जा रहा था. जिसमे 3 कोच वाली मेट्रो चलती.

लेकिन अब दिल्ली मेट्रो का प्लान बदल गया है. अब इस रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर फेज-4 में भी नार्मल मेट्रो चलेगी जो की 6 कोच वाली होगी. पुराना प्लान को कैंसिल करके नया प्लान बना लिया गया है. जहाँ तक कास्टिंग की बात है तो पहले के मुकाबले अब इस फेज 4 प्रोजेक्ट में 30 से 35 प्रतिशत ज्यादा रुपए खर्च होंगे.

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर दिल्ली के नजदीकी इलाके को विकसित करना चाहती है. इन बाहरी दिल्ली को इंडस्ट्रियल हब के रूप में फैक्ट्री और इंडस्ट्री स्थापित करना है. इंडस्ट्रियल हब बनने से यहाँ पर लोग रहने भी लगेंगे जिससे रेजिडेंशियल इलाके खुद डेवेलोप हो जायेंगे. लोगो को एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए मेट्रो की जरुरत पड़ेगी.

दिल्ली मेट्रो फेज 4 में पहले यहाँ 3 कोच वाली मेट्रो के अनुसार ही काम चल रहा था. लेकिन अब 6 कोच वाली मेट्रो भी चलेगी. शुरू में 3 कोच वाली मेट्रो लाइट चलयी जाएगी, जब भीड़ बढ़ जाएगी तब एक मेट्रो में कोच की संख्या तीन से बढ़ा कर 6 कर दी जाएगी. इस रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर की कुल लम्बाई 21.7 किलोमीटर है, जिसमे कुल 16 स्टेशन है.

यह 3 कोच वाली मेट्रो लाइट रोहिणी सेक्टर-24 से चल कर नरेला तक जाएगी . बीच के मेट्रो स्टेशन कुछ इस प्रकार है बवाना, बवाना जे.जे. कॉलोनी, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया 1 , बवाना इंडस्ट्रियल एरिया 2, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 31,रोहिणी सेक्टर 36,रोहिणी सेक्टर 37, पूंठ खुर्द. आदि

Exit mobile version