Site icon First Bharatiya

अच्छी खबर : बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर सीवान में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल देखिये सभी 38 जिलों के क्या है भाव?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 1

बिहार सहित पूरा देश में अभी महंगाई से लोग परेशान है और महंगाई का सबसे अहम हिस्सा है पेट्रोल-डीजल जी हाँ दोस्तों 1 जुलाई को पेट्रोल डीजल के रेट जारी किया गया है | जिसमे बिहार के किसी क्षेत्र में सस्ता हुआ है तो किसी क्षेत्र में महंगा हुआ है | आपको बता दे कि भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, औरंगाबाद और नवादा में पेट्रोल-डीजल का दाम पहले की अपेक्षा बढाया गया है |

आईये अब उन जिलों के नाम जानते है जिनमे या तो कम किया गया है या उसी जगह पर छोड़ दिया गया है | उन् जिलों का नाम कुछ इस प्रकार है :- कटिहार,पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, बक्सर और बांका जिले में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया. राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, गया और सीमांचल के पूर्णिया में जिलों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

इन जिलों में सबसे अधिक बढ़ा है पेट्रोल-डीजल का दाम?

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) मैसेजिग सर्विस द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक भागलपुर में शुक्रवार को पेट्रोल 23 और डीजल 22 पैसे महंगा हो गया,औरंगाबाद में पेट्रोल की कीमत 33 पैसे और डीजल की 31 पैसे बढ़ोतरी हुई है |

सबसे ज्यादा लखीसराय में पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीजल के 47 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़े हैं. दूसरी ओर कुछ जिलों में लोगों को तेल की कीमतें घटने से राहत मिली है. शुक्रवार को कटिहार, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, बक्सर और बांका जिले में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है |

बिहार के अलग-अलग शहरों में 1 जुलाई 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम :

Exit mobile version