aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 2

बिहार : विकाशशील बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है | इसी तर्ज़ पर बिहार की राजधानी पटना स्थित गंगा नदी के साइड से शेरपुर से लेकर कच्ची दरगाह तह हमारा राजधानी पटना लगभग 36 किलोमीटर और अधिक एरिया में फ़ैल जाएगा | वहीँ आपको बता दे कि शेरपुर से लेकर कच्ची दरगाह तक 4 नए शानदार पूल बनाये जायेंगे |

अभी दानापुर से मारुफगंज तक 25 किलोमीटर में ही मुख्य शहरी आबादी बसी है। दानापुर से शेरपुर के बीच 8 किलोमीटर दूरी में अभी ग्रामीण इलाका होने से शहरी सुविधाएं नगण्य हैं। इसी तरह मारुफगंज से निर्माणाधीन कच्ची दरगाह पुल के मुहाने तक 3 किलोमीटर दूरी में घनी आबादी है।

इन इलाकों का विकास

  • 08 किमी दानापुर से शेरपुर के बीच
  • 03 किमी मारुफगंज से कच्ची दरगाह पुल
  • 36 किमी के दायरे में 15982 करोड़ से बन रहे 4 पुल
  • पटना जिले के शेरपुर से लेकर कच्ची दरगाह तक 36 किलोमीटर की दूरी के बीच कुल 15982 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर 22 लेन वाले 4 अलग-अलग पुल बनाये जा रहे हैं। पटना जिले के शेरपुर से सारण जिले के दिघवारा तक 6 लेन पुल बनाया जा जा रहा है।
  • 15 किलोमीटर (एप्रोच रोड समेत) लंबे इस 6 लेन पुल के निर्माण पर 7000 करोड़ रुपए खर्च किये जाने हंै। पटना रिंग रोड के तहत बनाये जा रहे इस पुल का डीपीआर बनाया जा रहा है।
  • शेरपुर-दिघवारा सेतु से 11.1 किलोमीटर पूरब की तरफ 6 लेन दीघा-सोनपुर सेतु बनाने का निर्णय किया गया है। 6.97 किलोमीटर लंबे इस 6 लेन पुल की निर्माण लागत 2200 करोड़ रुपए है। पटना-बेतिया नेशनल हाईवे के तहत बनाये जाने वाले इस पुल का भी डीपीआर बनाया जा रहा है।
  • दीघा सेतु से 14.6 किलोमीटर पूरब की तरफ गांधी सेतु के बगल में उसके समानांतर नया 4 लेन सेतु का निर्माण चालू है। 14.5 किलोमीटर लंबे और 1794 करोड़ की लागत वाले इस पुल का अब तक 20 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है।
  • मार्च 2021 में इसका निर्माण शुरू हुआ है और सितंबर 2024 में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
  • गांधी सेतु से 10.3 किलोमीटर पूरब में 4988 करोड़ की लागत से 9.76 किमी लम्बे कच्ची दरगाह-विदुपुर 6 लेन सेतु का तेजी से निर्माण हो रहा है।
  • जनवरी 2024 में निर्माण पूरा होना है। इस प्रोजेक्ट के सभी 67 पाये जमीन तक पहुंच आये हैं। 27 पाये सेगमेंट चढ़ाने लायक बन गये हैं। 4 स्पैन तैयार हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...