Site icon First Bharatiya

IAS इंटरव्यू सवाल : वो क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को लेकर हमारे देश के नवजवानों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और जो भी उम्मीद्वार IAS या IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब देखते है उन्हें UPSC की परीक्षा पास करनी होती है और ये तीन चरणों में होने वाली परीक्षा हमारे देश की सभी परीक्षाओं से ज्यादा कठिन मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीद्वार को कड़ी मेहनत करनी होती है और हर के विषय में काफी अच्छी नॉलेज गेन करनी होती है |

वही UPSC की लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है और ये इंटरव्यू उम्मीद्वार के तर्कशक्ति ,मेंटल एबिलिटी और रीजनिंग पॉवर को परखने के लिए होता है और इसमें उम्मीद्वार से बहुत ही ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है और आज हम आप सब के लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है. तो आइये डालते है इसपर के नजर…

सवाल : इन्दिरा गाँधी सेन्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च कहाँ स्थित है?
जवाब : तमिलनाडु,कलपक्कम

सवाल: सिडबी ( SIDBI ) की स्थापना किस क्षेत्र के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए मुख्यतः की गई थी ?
जवाब: लघु उद्योग

सवाल: मिताली एक्सप्रेस नाम से एक नई रेलगाड़ी किस देश के साथ भारत का रेल सम्पर्क स्थापित करेगी ?
जवाब: बांग्लादेश

सवाल: अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कम्पनी एसेंचर ( Accenture ) किस क्षेत्र की एक प्रमुख कम्पनी है ?
जवाब: अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कम्पनी एसेंचर ( Accenture ) आईटी की एक प्रमुख कम्पनी है

सवाल- ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है?
जवाब- बिच्छू

सवाल : WIFI से भी तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी क्या है?
जवाब : WIFI से भी तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी लाइ-फाइ है

सवाल : भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् से ली गई हैं ?
जवाब : मुण्डक उपनिषद् से ली गई है।

सवाल : बे ऑफ बंगाल किसी स्टेट में होता है ?
जवाब : लिक्विड स्टेट में

सवाल 7 : किस देश में एक भी रेल की पटरी नहीं है ?
जवाब 7 : विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है, जहां पर रेलवे लाइन नहीं है, ऐसे देशो में भूटान, साइप्रस ईस्ट, तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।

सवाल : वो क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है?

जवाब : परछाई

Exit mobile version