aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 8

अगर आप भी हाल ही में कहीं ट्रेन से यात्रा करने वाले है तो आपके लिए ये खबर बेहद ही खास है क्योंकि रेलवे ने पुरे 9 जोड़ी ट्रेन रद्द कर दी है | बताते चले की बिहार के मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली बुधवार को डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेने रद्द रहेंगी। इनमें महानगरों व प्रमुख शहरों से आने वाली ट्रेनें शामिल है।

ट्रेनों में गाड़ी 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, अमृतसर से खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहिद एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर, 15708 अमृतसर-कटिहार,15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15274 आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस,

15212 अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 15280 आनंदविहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,

13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, 02563 सहरसा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल, 02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल रद्द रहेंगी।

बताते चले कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य को लेकर 8 जून तक अलग-अलग दिन करीब 48 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया था। इधर, बुधवार को गोंडा से खुलने वाली गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मऊ से किया जाएगा।

जबकि, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 240 मिनट पुनिर्धारित कर चलाई जाएगी। वही, बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 120 मिनट पुननिर्धारित कर चलाई जाएगी। इसके अलावा, नई दिल्ली से खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से 120 मिनट पुननिर्धारित कर चलाई जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...