Site icon First Bharatiya

यात्रिगन कृपया ध्यान दे ! बिहार से चलने वाली इन आठ ट्रेन हुआ रद्द, कई के बदले रूट

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 66

यात्रिगन कृपया ध्यान दे! अगर हाल ही में आप भी कहीं सफ़र करने वाले है तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की कमीशनिंग कार्यो के वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा स्टेशन पर 13 मई से 31 मई तक प्री-एनआई और एनआई कार्य किये जानें हैं। इस वजह से 24 से 30 मई के दौरान अलग अलग तारीखों को आठ ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि पटना और एर्णाकुलम के बीच चलने वाली पटना एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें अलग अलग तारीखों परवर्तित मार्ग से चलेगी।

जानिये कौन ट्रेन को किया गया है रद्द :

परिवर्तित मार्ग से जाने वाली ट्रेनों को लिस्ट

  1. गाड़ी संख्या 22643 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस 24 मई को बदले हुए मार्ग
    हिजली-टाटानगर-चाण्डिल-अनारा-जयचंडीपहाड़-आसनसोल के रास्ते चलायी जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस 13 से 31 मई तक बदले हुए मार्ग से रूकनी-अनारा के रास्ते से चलाई जायेगी.
  3. गाड़ी संख्या 13302 टाटा-धनबाद एक्सप्रेस 13 से 31 मई तक बदले हुए मार्ग से अनारा-रूकनी के रास्ते चलायी जाएगी

Exit mobile version