Site icon First Bharatiya

बिहार में बालू होगी सस्ती इन 80 घाटों पर शुरू हुआ बालू खनन की प्रक्रिया, जानिये कैसे मिलेगी सीएफटी

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 62

बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है जी हाँ अब बालू के लगभग 80 घाटों पर खनन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिससे बालू के सस्ता होने के भी आसार है | बिहार में बालू संकट को दूर करने के लिए बिहार सरकार, प्रशासन के ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. खबर है की 80 घाटों पर बालू की खनन की प्रक्रिया चालू हो गई है | पिछले 11 अप्रैल को इस बात की चर्चा की गई थी लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर इस बात पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है |

आपको बता दे की रिपोर्ट तैयार होने से पहले बिहार सरकार चाहती है कि पहले सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाए | ताकि जब बालू खनन की समय आये तो किसी तरह का अर्चन न आये | खबर है कि राज्य के 80 या इससे अधिक घाटों पर बालू का खनन किया जाएगा जिससे राज्य भर में बालू सभी लोगों को आसानी से मिल जाएगा |

पटना, अरवल एवं गया बांका के इन इलाके पर मंजूरी : पटना जिला – रागनियाडीह, बहादुरगंज, जरखा, महाबलीपुर, रामपुर वाइना, महुआर, देवदाहा, मसाढ़ी, पाभेरा, सतपरसा, तिकुल, रूपापुर, आनंदपुर, रानीतालाब, खिरोधारपुर, रानीपुर, चकमिकी, आदमपुर, सिकंदरपुर, समनपुरा, छपरा, सोहसा, चपरा, खैरा, मगलापुर, मसदपुर, सोनभद्र, सादीपुर, तिनेरी पोचाकंड, बिहटो शारित, केंदुआ, परेवा, पारुहारा, रामचौरा, खेसारी, लारपुर, मारनपुर, लखनौरी (2), रनगांव, दामोहन, खचमचिया, गोविंदपुर, खुदबदी, सबलपुर, पेर, बरोधा. चौड़ा, सहोरा, मझली मथानी, गोधा बहियार, बघौनिया, सारम व गोदिया, पटवे भोरवा, मालदौन, मझायार

साथ ही बैरिया, बैजुआ अल्फा, बेलवा, बिनाकी खैरा, परसौनी, नारायणपुर, धनहा, मछहा चिनवलिया, डुमरी, बलुही खैरा, खैरा, वैशाली जिला – हरौली, चंद्रालय, हटारो, औरंगाबाद जिला – परैया, जहानाबाद जिला – सुलतानपुर, बक्सर जिला – मौजा खोरमपुर, लखीसराय जिला – सूरजगढ़ा

Exit mobile version