Site icon First Bharatiya

यात्रीगण ध्यान दें! 25 मई से 30 मई तक नहीं चलेगी ये 20 ट्रेने घर से निकलने से पहले देख ले लिस्ट…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 37

अगर आप भी भारतीय रेलवे में सफ़र करते है तो आपके लिए बेहद खास खबर है | बैडेल-शक्तिगढ़ रेल सेक्शन में बैडेल और मगरा स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को चालू करने को लेकर इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसके लिए 72 घंटे का ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 27 मई 15:00 बजे से 30 मई को 15:00 बजे तक बैडेल- आदिशप्तोग्राम और मगरा स्टेशनों पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगी |

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में फेरबदल हुआ है. यह जानकारी आसनसोल डिवीजन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है | आईये जानते है इसके बारे में की किस ट्रेन को किस तिथि से लेकर किस तिथि तक रद्द किया गया है | और किस ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है |

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

  1. जानिये कौन-कौन ट्रेन हुआ है रद्द :

    13105 अप बलिया एक्सप्रेस 26 से 30 मई तक
  2. 13106 डाउन बलिया एक्सप्रेस 27 से 31 मई तक
  3. 15052 डाउन गोरखपुर- कोलकाता एक्सप्रेस 26 मई को
  4. 15051 अप कोलकाता – गोरखपुर एक्सप्रेस 27 मई को
  5. 15048 डाउन गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 27 और 29 मई को
  6. 15047 अप कोलकाता – गोरखपुर एक्सप्रेस 28 और 30 मई को
  7. 15050 डाउन गोरखपुर – कोलकाता एक्सप्रेस 28 मई को
  8. 15049 अप गोरखपुर – कोलकाता एक्सप्रेस 29 मई को
  9. 13021 अप रक्सौल एक्सप्रेस 27 से 29 मई तक
  10. 13022 डाउन रक्सौल एक्सप्रेस 28 से 30 मई तक
  11. 13185 अप गंगासागर एक्सप्रेस 26 से 29 मई तक
  12. 13186 डाउन गंगासागर एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक
  13. 13155 अप मिथिलांचल एक्सप्रेस 26 और 29 मई को
  14. 13156 डाउन मिथिलांचल एक्सप्रेस 27 और 30 मई को
  15. 13165 अप सीतामढ़ी एक्सप्रेस 28 मई को
  16. 13166 डाउन सीतामढ़ी एक्सप्रेस 29 मई को
  17. 13135 अप कोलकाता – जयनगर एक्सप्रेस 28 मई को
  18. 13136 डाउन जयनगर – कोलकाता एक्सप्रेस 29 मई को
  19. 13029 अप मोकामा एक्सप्रेस 26 से 29 मई तक
  20. 13030 डाउन मोकामा एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

Exit mobile version