10 से 15 मिनट में पंहुच जायेंगे हाजीपुर से पटना गाँधी सेतु का पूर्वी लेन बनकर हुआ तैयार

बिहार के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सा में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि एशिया के सबसे महत्वपूर्ण पूल में से एक पूल गाँधी सेतु पुल पर अब लोगों को जाम जैसी गंभीर समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा | हाँ क्योंकि गाँधी सेतु के पूर्वी लेन का काम लगभग पूरा हो चूका है | उम्मीद है की अगले महीने के पहले सप्ताह या इस महीने के आखिरी सप्ताह से गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा | बता दे कि अभी फिलहाल एक ही साइड यानि कि पशिचमी लेन से ही गाड़ी का आवागमन चल रहा है | जिसके कारण कभी कभी बहुत जाम लग जाती है जब पूर्वी लेन चालू हो जाएगा | तब लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी |

15 से 20 मिनट में पूरा होगा पटना का सफ़र :

अभी हाजीपुर से पूल पार करने में 20 मिनट से ऊपर लग जाता है | जब पूर्वी लेन चालू हो जाएगा तब उम्मीद है कि 15 से 20 मिनट बहुत हो जाएगा | पूल पार करने में वहीँ अगर हम इस पूल पर आवागमन के बारे में बात करें तो इस महीने के आखिरी तारीख 31 मई तक उम्मीद है कि चालू कर दी जायेगी |

40 से अधिक पाया पर खड़ा है पूल :

विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 46 पिलरों वाले गांधी सेतु के 39 पिलर के पियर कैप का काम हो चुका है। इस पियर कैप पर लोहे का स्ट्रक्चर रखा गया है। पूर्वी व पश्चिमी लेन के दोनों ओर साढ़े तीन फीट का फुटपाथ बनाया जा रहा है। इसके लिए सरिया बिछाया गया है। डेढ़ फीट फुटपाथ का इस्तेमाल यूटिलिटी कोरिडोर के लिए किया जाएगा। इससे पानी-बिजली व काम के लिए केबल दौड़ाया जाएगा। पैदल यात्रियों की आवाजाही के लिए सेतु के दोनों लेन पर दो मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा। सेतु के लेन पर एलईडी लाइट लगाई गई है।