Site icon First Bharatiya

एक बार फिर लगा बिहार के लोगों को जोड़ का झटका! अब देने पड़ेंगे 20% अधिक किराया, जानिये नया रेट?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 7

दोस्तों महंगाई की मार से पूरा देश परेशान है | और ऊपर से दिन प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के भाव से तो लोग और परेशान है | अब खबर आ रही है कि बिहार के राजधानी पटना में अगले सोमवार से ऑटो के किराया को 20 प्रतिशत और पहले की अपेक्षा बढाया जाएगा | जिससे इसका सीधा असर आमलोगों के जिंदगी पर पड़ेगा | आईये जानते है इसके बारे में पूरा डिटेल से…

दरअसल पिछले मंगलवार को बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ एक्टू की चितकोहरा बाजार सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया संघ के महासचिव मुर्तजा अली की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। इसमें उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, पप्पू कुमार, रामू कुमार, नवल किशोर प्रसाद आदि शामिल थे। बैठक के बाद नवीन मिश्रा ने कहा कि उन लोगों ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमत में हुई लगातार वृद्धि को ध्यान में रखते हुए ऑटो रिक्सा के किराया में भी वृद्धि की मांग की है |

कहाँ की कितनी है किराया :

नए किराया में लोगों को अब गांधी मैदान से पटना जंक्शन के लिए 13 रुपये और गांधी मैदान से दानापुर के लिए 39 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अभी गांधी मैदान से पटना जंक्शन का वर्तमान किराया 10 रुपये और गांधी मैदान से दानापुर का किराया 30 रुपये है। दूसरे रूट पर भी इसी के तहत यात्री किराये में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।

Exit mobile version