Pawan Singh Divorce : पवन सिंह लेंगे तलाक, पत्नी का आरोप- 2 बार कराया अबॉर्शन, करते है प्रताड़ित

भोजपुरी जगत के सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh) ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है. बिहार के आरा व्यवहार न्यायालय (Arrah Civil Court) में उनकी ओर से दायर अर्जी पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) इस सिलसिले में फैमिली कोर्ट पहुंची थीं, लेकिन पवन सिंह कोर्ट नहीं पहुंचे.

जिसके बाद जज ने दोनों पति-पत्नी को 26 मई को पेश होने के लिए कहा है. इस बीच पत्रकारों के सवालों पर ज्योति ने कहा कि तलाक के बारे में मुझसे क्या पूछ रहे हैं, पवन से पूछिये. ये कोई खास बात नहीं है कि पवन सिंह विवाद में फंस गए है ये अक्सर किसी न किसी विवाद में पवन सिंह को देखा जाता है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है | मामला उनके घर का पारिवारिक ही है |

ज्योति सिंह बोली पत्रकार को आप पवन सिंह से करिए सवाल’:

फैमिली कोर्ट पहुंचीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से पत्रकार लगातार सवाल करते रहे लेकिन वह खुलकर कुछ भी बोलने से बचतीं रहीं. तमाम सवालों को टालती रहीं. हालांकि जब पत्रकार ने पूछा कि किस वजह से आप कोर्ट आईं हैं? क्यों आप लोगों के बीच तलाक होने जा रहा है? इस सवाल पर बिफरते हुए ज्योति ने कहा, ‘मुझसे पहले पवन सिंह से पूछिये, वही बताएंगे.’पत्नी को प्रताड़ित करते थे पवन सिंह: कैमरे के सामने भले ही ज्योति तलाक के कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताने से बचती रहीं लेकिन खबर है कि ज्योति सिंह ने भोजपुरी सुपर स्टार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है |

वहीं, स पवन सिंह की पत्नी यानि ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया, ‘सुपरस्टार और उनकी पत्नी के बीच नहीं पट रही है. दोनों के बीच विवाद होते रहता है. इसी विवाद को लेकर तलाक की अर्जी दी गई है. पवन सिंह शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे. वे उनसे मारपीट करते थे. गाली गलौच किया करते थे. शादी के बाद पवन सिंह ने दो बार पत्नी का गर्भपात कराया था.’2018 में हुई थी पवन-ज्योति की शादी: बता दें कि पहली पत्नी के सुसाइड के बाद पवन सिंह ज्योति सिंह साल 2018 में शादी की थी.