aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 3

बिहार के उन शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है जो ट्रांसफर होना चाहते है जी हाँ दोस्तों सरकार ने इस बात की प्रक्रिया को गति में लाते हुए अधिसूचना जारी कर दी है कि बहुत जल्द दो लाख से अधिक शिक्षक को होगा तबादला वहीँ इस बात का भी चार्ट तैयार कर लिया गया है कि किस जिले में कितने शिक्षक को की स्कूल में जरूरत है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

वहीँ उम्मीद है कि 15 दिनों के अन्दर ही तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और आवेदन लेने शुरू हो जायेंगे | सभी DEO जिलावार, नियोजन इकाईवार, विषयवार, कोटिवार रिक्त पदों की सूचना वेब पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उसके बाद कोटि के अनुसार शिक्षक को तबादला किया जाएगा |

स्मार्ट फोन के जरिये भी शिक्षक तबादले के लिए कर सकेंगे आवेदन :

दोस्तों सभी शिक्षकों को इस बात की सुविधा दिया गया है कि शिक्षक अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी शिक्षा विभाग के अधिकारिक वेवसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | डीईओ जिलावार, नियोजन इकाईवार, विषयवार, कोटिवार रिक्त पदों की सूचना वेब पोर्टल पर अपलोड करेंगे वर्तमान शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों पर इस तबादला के लिए आवेदन नहीं 2.54 लाख नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को मिल सकता है लाभ शिक्षिकाओं और दिव्यांग शिक्षकों को ऐच्छिक तबादला का लाभ, पुरुष शिक्षकों का अंतरजिला तबादला म्युचअल का लाभ मिलेगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...