Site icon First Bharatiya

सहारा इंडिया में आपका भी फंसा है पैसा, जानिये कब मिलेगा पैसा पटना हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 24

दोस्तों सभी लोगों को अपने भविष्य की चिंता होती ऐसे में सभी लोग चाहते है कि पैसे की वजह से भविष्य में दिक्कत न हो इसीलिए सहारा जैसे कंपनी में लोग अपनी कमाई इन्वेस्ट करते है लेकिन कुछ दिनों से खबर यह आ रही है कि सहारा इंडिया कम्पनी लोगों को पैसा नहीं दे रही है मतलब उसके अनुसार सब क़िस्त पूरा भी हो गया उसके बाद भी सहारा पैसा नहीं दे रही है | ऐसे में पटना हाईकोर्ट ने उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर दी है |

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि निवेशकों का पैसा कब वापस होगा इसको लेकर पटना हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है कि जल्द से जल्द विभिन्न तरह के योजना में फंसे हुए लोगों की पैसा को जल्द से जल्द वापस किया जाए | हाई कोर्ट (High Court) ने यह आदेश भुगतान को लेकर दायर हस्तक्षेप याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया। वहीँ अब इस मुद्दे पर अगली तारीख 20 अप्रैल को होनी है |

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

पटना हाई कोर्ट के मुताबिक सहारा कंपनी जनता को परेशान न करें और उनका पैसा दे वहीँ पटना हाई कोर्ट के जज संदीप कुमार की एकलपीठ के समक्ष सेबी (SEBI) की ओर से बताया गया कि उन्होंने अभी तक करीब 430 हस्तक्षेप याचिकाओं की जांच की है। और वहीँ और भी याचिका की जांच की प्रक्रिया प्रारम्भ है | कोर्ट ने कहा बिहार की स्थिति पहले से ही सही नहीं है ऐसे में सभी लोगों अपने भविष्य को देखते हुए इसमें पैसा जमा किये है |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

पटना हाई कोर्ट में सहारा इंडिया से जुड़े करीब 100 मामलों से जुड़ी हस्‍तक्षेप याचिका पर सुनवाई हो रही थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सहारा की दलील सुनने के बाद सेबी के लीगल हेड को उपस्थित होकर स्थिति स्‍पष्‍ट करने का निर्देश दिया था। 

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

Exit mobile version