Site icon First Bharatiya

बिहार में मेगा टेक्‍सटाइल पार्क के लिए 1700 एकड़ जमीन हुआ चिह्नित, जल्द होगी NOC लेने की प्रकिया शुरू

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 22

दोस्तों बिहारवासी के लिए एक खास खबर है जी हाँ दोस्तों प्रदेश में मेगा टेक्‍सटाइल पार्क बनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है | बता दे कि यह पार्क बनने से लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगी | बताया जा रहा है कि यह बिहार का सबसे बड़ा टेक्‍सटाइल पार्क होगा. इसके निर्माण से बिहार में उद्योग लगाने की मुहिम को भी प्रोत्‍साहन मिलने की संभावना है. मेगा टेक्‍सटाइल पार्क के लिए उत्‍तर प्रदेश की सीमा से लगते रतवल में 1700 एकड़ जमीन चिह्नित भी कर ली गई है | अब बहुत जल्द noc लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यज पार्क बिहार का सबसे बड़ा पार्क होगा माना जा रहा है कि इस टेक्सटाइल पार्क के शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा. वहीँ वहां के स्थानीय DM कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश पर इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए एसडीएम दीपक मिश्रा ने भी काम के क्रियान्वयन में तेजी लाई है. आलाधिकारियों ने डीसीएलआर और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ स्थल निरीक्षण किया |

प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क को हवाई मार्ग से भी जोड़ने की तैयारी की गई है. सीमावर्ती राज्‍य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से प्रस्तावित जमीन की दूरी महज 60 किलोमीटर है. इससे देश-विदेश से हवाई संपर्क स्थापित किया जा सकेगा. साथ ही यूपी को बिहार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे की जमीन को प्रशासन ने इस औद्योगिक हब के लिए इस्तेमाल किया है.

पार्क के लिए प्रस्तावित 1700 एकड़ जमीन से जुड़े हुए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्रशासन ले रहा है. प्रशासन का यह प्रयास है कि आने वाले दिनों में इस जमीन पर कोई पेच न फंसे. विशेष तौर पर जल संसाधन विभाग और वन विभाग से संबंधित भूखंड के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की गई है |

Exit mobile version