गर्मी से है परेशान तो अपने घर ले जाए 155 रुपया का यह फैन, देगा कूल-कूल हवा

दोस्तों गर्मी अपना रंग दिखाने लगा है | धीरे-धीरे पूरी रफ़्तार पकड़ रही है | गर्मी के साथ ही लाइट की समस्या भी उत्पन्न होती है | और पंखे भी लगातार नहीं चलने के वजह से स्पीड में कमी होजाती है | और बहुत सारी समस्या आने लगती है | जिन लोगों के पास इन्वेर्टर और जेनरेटर नहीं है | उनके लिए गर्मी बड़ी समस्या बनकर उभरती है | ऐसे में अगर आप भी गर्मी से परेशान होकर नए पंखे लेने की सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है | आज आपको हम इस खबर में बताने वाले है | कम पैसे में कैसे आप बिना बिजली के चलने वाले पंखा ले सकेंगे और बिजली रहने पर वह बिजली से भी चल सकेगी आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से…..

2912 रूपये में चार्जिंग वाला टेबल फैन :

दोस्तों यह पंखा गर्मी में भी आपको गर्मी की राहत नहीं होने देगी और देगी बिलकुल कूल-कूल हवा और इस पंखे की डिजाइन की बारे में बात करे तो आप इस पंखे को अलग-अलग डिजाइन में भी खरीद सकते है | इसमें Li-Ion Battery बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज के बाद 4 घन्टे तक चलती है। इसमें USB चार्जिंग, मल्टी-क्लिप फंक्शन मोड्स मिलते हैं। यह बहुत ही कॉम्पैक्ट साइज़ में आता है और आप इसे अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत 849 रुपये से शुरू होती है। इस पर EMI का ऑफर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

इसके अलावा आप SMARTDEVIL ब्रांड का रिचार्जेबल बैटरी से चलने वाला फैन भी देख सकते हैं जोकि 4 स्पीड लेवल के साथ आता है। यह पोर्टेबल पर्सनल डेस्कटॉप टेबल फैन जोकि बिना शोरे किये ठंडी हवा देता है। यह एडजस्टेबल है और आप इसे अपने घर या ऑफिस में रख सकते हैं । अमेजन पर इसकी कीमत 1,999 रुपये हैं।इसमें 3000mAh रिचार्जेबल बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज होने पर 15 घंटे तक चलती है