Site icon First Bharatiya

अच्छी खबर : बिहार के लोगों को मिलने लगा सस्ता बालू, अब नहीं चलेगी ठेकेदार की मनमानी, जानिये क्या है रेट?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 5

बिहार के लोगों को घर बनाने के लिए बालू की समस्या अक्सर आई रहती है | कभी-कभी तो मिलती ही नहीं है| और जब कभी मिलती भी है तो महंगा ऐसे में बिहारवासी के लिए एक अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि खनन विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है | लाइसेंसधारी को सरकारी दर पर बेचने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड दे दिया है। भंडारण स्थल पर कोई भी ग्राहक 100 घनफीट बालू अब 4027 रुपये में ले सकता है।

जानकरी के अनुसार खनन विभाग ने पटना के खनन पट्टेदार ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 31 जगहों पर भंडारित करीब 1.29 करोड़ घनफीट बालू जब्त किया था। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम से बालू के मूल्यांकन के बाद सरकारी दर 4027 रुपये प्रति 100 घनफीट की दर से करीब कीमत 52.17 करोड़ रुपये आंकी गई है।

लेकिन अच्छी बात यह है कि खनन विभाग के आदेशानुसार करीब 31 भंडारण में से 18 जगहों पर मौजूद करीब 97.75 लाख घनफीट बालू बंदोबस्त कर दिया गया है। अब तक बंदोबस्त बालू की कीमत का करीब 50 फीसद राशि करीब 14.87 करोड़ रुपये अग्रिम खनन विभाग ने लाइसेंसी से जमा करा ली है। शेष राशि जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिले में अभी 13 जगहों पर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। बिहार के राजधानी पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, गया लखीसराय और जमुई में बालू का खनन होती है |

Exit mobile version