Site icon First Bharatiya

बिहार में एका-एक बदला मौसम का मिजाज राजधानी पटना, सहित इन जिले में हो सकती है बारिश !

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 1 1

बिहार में मौसम एका-एक करवट लेने की मूड में दिख रही है | अभी चैती दुर्गा मेला और चैती छठ का सीजन चल रहा है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिन राजधानी पटना समेत इसके आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ प्रदेश के औरंगाबाद, भोजपुर, गया, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, जमुई, नवादा, कैमूर, रोहतास, बांका जिले में अगले दो से तीन घंटों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का का पूर्वानुमान लगाया गया है ऐसा सूत्रों के मुताबिक से पता चला है |

राज्य में जिस तरह से दिन पर दिन गर्मी बढती जा रही है | इससे लगता है अगर आने वाले दिन में बारिश नहीं हुई तो आदमी का जीना हराम हो जाएगा | रविवार को को वैशाली राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। वैशाली में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो राज्य में वातावरण बहुत तेजी से करवट ले रहा है | इससे धीरे-धीरे गर्मी चरम सीमा पर जा रही है | सूत्रों से खबर मिली है की उम्मीद है की आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है | बिहार के इन कशेत्रों में हो सकती है बारिश :- पटना, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 10 फरवरी को पटना, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिला में बारिश होने की संभावना वयक्त की गई है |

Exit mobile version