Site icon First Bharatiya

Bengal Election Results Live: बंगाल में दीदी की हैट्रिक तय, 77 सीटों पर रह गई भाजपा की बढ़त.

AddText 05 02 01.49.05

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 284 सीटों के रुझान जारी हो चुके हैं। इनमें से टीएमसी 202 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की बढ़त 77 पर सिमट कर रह गई है।

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

नंदीग्राम सीट से ममता हुईं आगे : पश्चिम बंगाल की हॉट सीट नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार सुवेंदु अधिकारी से आगे हुई हैं। हालांकि ममता बनर्जी मामूली अंतराल के साथ आगे बढ़ी हैं।

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

सड़कों पर जश्न मनाते दिख रहे टीएमसी समर्थक : रुझानों में टीएमसी पार्टी की बढ़त को देखते हुए पार्टी के कई समर्थक सड़कों पर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने सख्त टिप्पणी करते हुए आदेश दिया था कि कोई भी राजनीतिक दल जीत का जश्न नहीं मनाएगा। लेकिन पश्चिम बंगाल से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें समर्थक जश्न मनाते दिख रहे हैं। 

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

दिवगंत उम्मीदवार काजल सिन्हा खरदाह सीट से आगे : पश्चिम बंगाल की खरदाह सीट से टीएमसी के दिवंगत उम्मीदवार काजल सिन्हा आगे हैं। बता दें कि चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित होने के बाद काजल सिन्हा का निधन हो गया था।

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

Exit mobile version