Site icon First Bharatiya

इंटरव्यू का सवालः झूठ बोलते समय शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 38

जैसा की हम सभी जानते है की यूपीसएसी की सिविल सर्विस परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में लिखित पास करने के बॉस लास्ट राउंड में कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है और ये इंटरव्यू बहुत ही कठिन माना जाता है जिसमे उम्मीद्वार से बेहद ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की किसी का भी दिमाग घुमा सकते है और ऐसे में इन सवालों का जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और जवाब…

सवाल: की-बोर्ड के Key ‘F’ और ‘J’ पर छोटी-सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाब: ताकि बिना देख कीबोर्ड को आसानी से चलाया जा सके.

सवाल: ऐसा कौन-सा वैज्ञानिक था जिसका दिमाग चुरा लिया गया था?
जवाब: अल्बर्ट आइंस्टीन (थॉमर्स हर्वे ने वैज्ञानिक दिमाग चुरा लिया था.

सवाल: गुब्बारों में उड़ने वाली कौन-सी गैस भरी जाती है?
जवाब: हीलियम

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब – पैरामीशियम

सवाल – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब – लैक्टिक अम्ल

सवाल – वह क्या है जो गरीब फेक देते है अमीर लोग अपने जेब में रख लेते है?

जवाब – बहती नाक

सवाल – रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाब – लगातार घर्षण होने के कारण।

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो भूख लगने पर खुद को खा जाता है?
जवाब: ऑक्टोपस

सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध

सवालः पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः शिलातैल

सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः स्वस्थ मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?
जवाबः 15 से 16 बार

सवालः झूठ बोलते समय शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
जवाबः कान

नोट : ये पोस्ट इंटरनेट पर मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है firstbhartiya.com अपनी और से पुष्टि नहीं करता है |

Exit mobile version