Site icon First Bharatiya

महंगाई के दौर में स्कूटर में लगाए सीएनजी किट, देने लगेगा 80 किलोमीटर का माइलेज जानिये कैसे?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 5

देश में बढ़ते महंगाई का एक अहम हिस्सा है तेल चाहे पेट्रोल-डीजल हो या सरसों तेल बता दे की लोग पेट्रोल डीजल से परेशान होकर आल्टरनेटिव फ्यूल के मौके बाजार में आ रहे हैं। इसी क्रम में स्कूटर के लिए सीएनजी किट को बाजार में उतार दिया गया है।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

जहां पेट्रोल करीब 90 रुपये प्रति लीटर है, वहीं सीएनजी करीब 47 रुपये लेकर 49 रुपये प्रति किलो तक के रेट पर उपलबध है. इस सीएनजी किट के बाद स्कूटर ऐवरेज भी 80 किलोमीटर तक की देने लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपने स्कूटर को सीएनजी से चलाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

बताया जा रहा है की लोवाटो नाम की कंपनी ने यह सीएनजी किट को बाजार में उतारा है। हालांकि अभी देश के कोई भी कंपनी अपने स्कूटर में सीएनजी की लगाकर नहीं बेच रही है। लेकिन लोवाटो नामक कंपनी आपके स्कूटर में सीएनजी की किट लगा रही है। हालांकि इसकी शुरुआत अभी होंडा की एक्टिवा की की गई है, अगर आपके पास भी होंडा एक्टिवा है तो आप ही सीएनजी किट को लगा सकते।

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

जानिये कितना आएगा खर्च :

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

आपको बता दे की लोवाटो नामक कंपनी इस सीएनजी किट को एक्टिवा में लगाने के लिए ₹15000 के आसपास लेती है। खबरों की मानें तो अगर आप रोज ठीक-ठाक स्कूटर चलाते हैं, तो यह कीमत 1 साल में ही वसूल हो जाएगी वही इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस सीएनजी किट लगवाने के बाद या तो आप चाहे तो इसे पेट्रोल पर ही कन्वर्ट कर सकते हैं और अगर चाहे तो सीएनजी पर भी कन्वर्ट कर सकते हैं, और इससे लगवाने के लिए आपको सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है।

Exit mobile version