aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 30

हर कोई चाहता है मेरा निवेश बेकार न हो और उससे अच्छी खासी रिटर्न मिल सके अगर ऐसे में आप भी सोच रहे है | आपका भी निवेश सुरक्षित हो तो आपके लिए हम एक बेहतर प्लान लेकर आये है | आप पोस्ट ऑफिस (Post office) के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) प्लान में निवेश कर सकते हैं |

पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post office fixed deposit) कराने पर आपको ब्याज के साथ कई और भी सुविधाएं भी मिलती हैं. सबसे बड़ी बात कि मुनाफे के साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी. इसमें आपको तिमाही आधार पर ब्याज (Post Office FD Interest Rate) की सुविधा मिलती है |

ऐसे कर सकते पोस्ट ऑफिस में FD`

पोस्ट ऑफिस में FD कराना बेहद आसान भी है. इंडिया पोस्ट (India post) ने अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी. इस जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 सालों के लिए एफडी करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस स्कीम में किस कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

  1. पोस्ट ऑफिस में एफडी करने पर आपको भारत सरकार गारंटी देती है.
  2. इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
  3. इसमें एफडी ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए कर सकते हैं.
  4. इसमें आप 1 से ज्यादा एफडी कर सकते हैं.
  5. इसके अलावा एफडी अकाउंट को जॉइंट कर सकते हैं.
  6. इसमें 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आइटीआर फाइल करते समय टैक्स में छूट मिलेगी.
  7. एक पोस्ट ऑफिस से एफडी दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.

FD पर मिलता है जबरदस्त ब्याज
इसके तहत 7 दिन से एक साल की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है. 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी यही ब्याज दर है. वहीं, 3 साल तक की FD पर भी 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. 3 साल एक दिन से 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है. यानी यहां आपको एफडी पर अच्छा मुनाफा मिलेगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...