Site icon First Bharatiya

बिहार : 15 अप्रैल से सोलर लाइट की रौशनी से जगमगाएगा पूरा गाँव हर वॉर्ड में लगेंगी 10-10 सोलर लाइटें !

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 5

बिहार : पुरे बिहार सोलर की लाइट से जगमगाएगी जी हाँ दोस्तों बता दे कि पिछले गुरूवार को एक बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सात निश्चय-2 के तहत सभी वार्डो में 10 -10 सोलर लाइट लगवाने की बात कहीं है | बैठक में सीएम ने सोलर लाइट योजना का क्रियान्वयन 15 अप्रैल से शुरू करने का निर्देश दिया है |

नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी शुरुआत होने से गांवों के रास्ते और महत्वपूर्ण स्थान सोलर लाइट से रोशन होंगे. शाम से सुबह तक सोलर स्ट्रीट लाइट जलेगी, इससे गांवों की तस्वीर बदलेगी और लोग बहुत प्रसन्न होंगे. मुख्यमंत्री कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. प्रायोगिक तौर पर विभाग इसे सभी जिलों के कम से कम एक-एक पंचायत में शुरू कराएं |

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ-साथ उसके रख-रखाव और सतत् निगरानी की बेहतर व्यवस्था हो. हमलोगों का उद्देश्य है कि सोलर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से लोगों को लगातार लाभ मिलता रहे. उन्होंने कहा कि इसकी निर्माण इकाई को राज्य में ही स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रेरित करें ताकि सोलर लाइट के अवयवों का उत्पादन भी यहीं हो, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि सोलर लाइट में प्रयुक्त हो रहीं सामग्रियों की गुणवत्ता बेहतर हो, इसे भी सुनिश्चित करें |

सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत बिहार के सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सात निश्चय पार्ट 2 की समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि 15 अप्रैल से गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया जाए |

Exit mobile version