Site icon First Bharatiya

बिहार : बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल जानिये कैसे मिल रहा है पेट्रोल-डीजल?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 12

अक्सर लोग पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर चिंतित रहते है बहुत लोग तो ये पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन में शिफ्ट हो रहे है | बता दे की बिहार में पेट्रोल डीजल के दामो में आज पट्रोल के दाम में 0.09 पैसे और डीजल 0.08 पैसे की गिरावट हुई है. अगर राजधानी पटना में आज पेट्रोल का दाम की बात करें तो यहां पेट्रोल का दाम 106.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 91.38 रुपए प्रति लीटर पर है |

पेट्रोल डीजल के भाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, पिछले कुछ दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, सरकार भी पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने की पूरी प्रयास कर रही है | इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पेट्रोल डीजल पर लगे टैक्स को कम कर रखा है |

सरकारी तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, बिहार में आज पेट्रोल और डीजल का दाम

जगह पेट्रोल डीजल

इस तरह से जान सकते हैं भाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं |

एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |

Exit mobile version