Site icon First Bharatiya

अब राजधानी पटना का सफर होगा आसान, अगले दो महीने तक जुड़ जाएगा गंगा पथ से अटल पथ नहीं लगेगी जाम

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 16

बिहारवासी के लिए अच्छी खबर है | जी हाँ दोस्तों! आपको बता दे की इस साल मई तक पटना के अटल पथ से गंगा पाथ-वे जुड़ जायेगा. अटल पथ की फेज-2 फोरलेन सड़क के निर्माण में सारी बाधाएं दूर होने के बाद काम तेजी से हो रहा है. अटल पथ को गंगा पाथ-वे से मिलाने के लिए दीघा में बने फ्लाइओवर के बचे भाग से आगे एप्रोच रोड बनाने का काम हो रहा है |

उत्तर बिहार आने-जाने में एक और विकल्प मिलेगा

लगभग 800 मीटर के बचे हुए पार्ट को पूरा करने के लिए गंगा पाथ-वे की ओर से निर्माण काम हो रहा है. अटल पथ की कनेक्टिविटी गंगा पाथ-वे और जेपी सेतु से होने पर उत्तर बिहार आने-जाने में एक और विकल्प होगा. इससे लोगों की सुविधा बढ़ेगी.

निर्माण को लेकर अब नहीं है कोई बाधा

अटल पथ फेज-2 के निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो गयी हैं. सड़क निर्माण के लिए एफसीआइ से 1.31 एकड़ जमीन मिल गयी. अब गंगा की ओर से एप्रोच रोड बना कर दीघा के पास बने फ्लाइओवर में मिलाने के लिए मिट्टी भरने का काम हो रहा है |

जेपी सेतु से 150 मीटर पूरब में बनेगा गोलंबर
जेपी सेतु से लगभग 150 मीटर में पूरब गंगा पाथ-वे में गोलंबर बनेगा. गोलंबर के पास अटल पथ फेज-2 सड़क मिलेगी. जेपी सेतु की ओर जानेवाले गोलंबर से आगे पश्चिम में बने रोटरी से होते हुए सेतु पर चढ़ेंगे. अटल पथ की ओर आनेवाले इस रास्ते से ही आयेंगे |

एप्रोच रोड के साइड में सर्विस रोड भी बनेगा
प्रोजेक्ट के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एप्रोच रोड के साइड में सर्विस रोड भी बनेगा, जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. अभी जीएसबी का काम हो रहा है. गंगा पाथ-वे के लेवल के आने पर डीबीएम होने के बाद अलकतरा का काम होगा |

Exit mobile version