aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13

बिहार : बता दे की बिहार के शिक्षकों का इंतजार अब खत्म हुआ छठे चरण की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए चयन करने काउंसेलिंग आठ फरवरी मंगलवार से शुरू होगी. काउंसेलिंग 11 फरवरी तक की जानी है. छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32,700 से अधिक पदों के लिए यह काउंसेलिंग की जायेगी |3 दिनों के अन्दर कौन्सिलिंग की प्रक्रिया की जायेगी |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आठ फरवरी को काउंसेलिंग नगर निगम क्षेत्र के लिए है. नगर निगम परिक्षेत्र में पारदर्शी तरीके से काउंसेलिंग कराने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को निर्देश दिये हैं. जिला पदाधिकारियों को पूरी स्थिति पर निगाह रखने के लिए कहा गया है |

काउंसेलिंग से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी. करीब 300 नियोजन इकाइयों में होने वाली काउंसेलिंग पर शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन से भी की जायेगी. यहां ऑन लाइन मॉनीटरिंग की जायेगी. यू ट्यूब और दूसरे सोशल माध्यमों से काउंसेलिंग प्रक्रिया को लाइव भी देखा जायेगा.

काउंसेलिंग स्थल पर समुचित रौशनी, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को मेधा क्रम में प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जायेगा.अभ्यर्थियों की उपस्थिति एक पंजी में करायी जायेगी. काउंसेलिंग के बाद पंजी पर उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या को अभिप्रमाणित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पंजी पर अपना हस्ताक्षर करेंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...