Site icon First Bharatiya

टीम इंडिया के वन दे सीरीज हारने पर फूटा गंभीर का गुस्सा कहा-Playing 11 में इन प्लेयर्स को दो मौका

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 53

भारत दूसरा वन डे मैच हाने के साथ-साथ अब भारत के हाथ से सीरीज भी निकल चूका है | इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. क्लीन स्वीप को बचाने टीम इंडिया तीसरा मैच केपटाउन के मैदान पर खेलेगी. इस मैच से पहले भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज और गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को तीन बदलाव करने की सलाह दी है |

बता दे की भारत के पूर्व खतरनाक बल्लेबाज गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव करने को कहा है. गंभीर ने कहा साउथ अफ्रीका पहले ही सीरीज जीत चुकी है और केपटाउन में खेला जाने वाले आखिरी मुकाबले से परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा,

ऐसे में टीम मैनेजमेंट को बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. गंभीर ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को आराम देना चाहिए. बल्लेबाजी में भी बड़े बदलाव की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के उपकप्तान हैं ऐसे में गंभीर ने उन्हें टीम से बाहर रखकर बड़ी बात कह दी है.

गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम को तेज गेंदबाजों की जरूरत है. जो 140 किमी प्रतिघंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. जयंत यादव के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना चाहिए. भारत को ऐसे गेंदबाजों को मौका देने की जरूरत है. गंभीर ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत के पास तीन चार विकल्प हैं. नवदीप सैनी, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज. मोहम्मद सिराज अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं |

Exit mobile version