Site icon First Bharatiya

पटना जंक्शन के पास का बन रहा सबवे लोगों को जाम से मिलेगी निजात, सरसराते हुए निकलेंगी गाड़ियां

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 55

आप राजधानी पटना गये हो और आपको जाम की समस्या से झुलना न पड़ा हो ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है | बता दे की अब इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पतन जंक्शन पर सबवे बनाया जा रहा है | कुछ समय पहले सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की 4 याेजनाओं का उद्घाटन और 6 का शिलान्यास किया था. इन सभी योजनाओं को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उसी समय तय हुआ था कि वहीं पटना जंक्शन के सामने वाले हिस्से में सब-वे का निर्माण कराया जाएगा. इसके बनने से यहां लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की, मल्टीलेवल पार्किंग और पटना जंक्शन के बीच अंडरग्राउंड पाथवे बनेगा. इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना से 52.6 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसका निर्माण कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुल निर्माण निगम इसका काम देखेगा |

अंडरग्राउंड पाथवे में कार पार्किंग स्थल से पटना जंक्शन तक यात्रियों को लैगेज लेकर आने जाने के लिए ट्रेवलेटर की सुविधा होगी. इसके साथ ही जो लोग ट्रेवलेटर से सफर नहीं करना चाहते हैं उनके लिए पाथवे का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे किसी को आने-जाने में परेशानी नहीं हो |

लोगों को मिलेगी जाम से निजात

पैदल चलने वाले लोगों के लिए 440 मीटर लंबा सब-वे बनेगा जो बुद्ध स्मृति पार्क के पीछे स्थित मल्टी लेवल पार्किंग होते हुए जीपीओ गोलंबर के पास प्रस्तावित मल्टी माॅडल हब से जुड़ेगा. पटना जंक्शन से मल्टी लेवल पार्किंग तक का 330 मीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होगा. 110 मीटर सतह पर रहेगा. इस सब-वे में 2 मीटर की दो स्थिर लेन और एक-एक मीटर के दो ट्रेवलेटर प्रस्तावित हैं. ट्रेन यात्रियों को स्टेशन के पास जाम का सामना नहीं करना होगा. इसके साथ ही मंदिरी नाले को ढंककर पक्की सड़क का निर्माण हाेगा |

Exit mobile version