Site icon First Bharatiya

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया क्यों रोहित शर्मा को कोहली की जगह नहीं बनाया जाना चाहिए टेस्ट कप्तान

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 15

आप सब को पता ही होगा की भारत के महान खिलाड़ी में से एक खिलाड़ी विराट कोहली ने अब कप्तानी सभी फॉर्मेट में छोड़ दी है | इसको लेकर सोशल मीडिया पर उसी दिन से बहस जारी है की अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा | बता दे की दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था,

तो ज्यादातर लोगों की राय है कि उन्हें ही टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंप दी जानी चाहिए, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का ऐसा बिल्कुल भी मानना नहीं है। गावस्कर ने अच्छी तरह एक्सप्लेन किया है कि आखिर क्यों रोहित को टेस्ट टीम की कमान सौंपना अच्छा आइडिया नहीं होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुनील गवास्कर ने एक मीडिया चैनल स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए उन्होंने कहा की भारत के ओपनर बल्लेबाज़ रोहित के साथ दिक्कत फिटनेस की है। तो आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए फिट रह सके और हर मैच के लिए उपलब्ध रहे। अगर आपको याद होगा तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज को भी यही हैमस्ट्रिंग की दिक्कत थी। फिर जब आप मैच के दौरान तेज सिंगल लेने की कोशिश करते हो या तेज दौड़ते हो, तो आप चोटिल हो जाते हो।’

उन्होंने आगे कहा, ‘फिर अगर ऐसा होता है, तो आपको किसी और को कप्तान बनाना पड़ेगा, तो बाद में ऐसा करना पड़े, तो इससे बेहतर है कि अभी ही किसी और को कप्तान चुना जाए। रोहित के साथ इस लगातार इंजरी को लेकर मैं थोड़ा डाउट में हूं कि उनको टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा या नहीं। इसलिए मेरा मानना है कि जो खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहे, उसे ही कप्तान बनना चाहिए।’

Exit mobile version