aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 5

बिहार के भागलपुर जिले से देश के विभिन्न जगहों के लिए चलने वाली ट्रेनों से विशेष का टैग हटा लिया गया है। सोमवार को विशेष टैग हटाकर पुराने नंबर (जीरो (0) हटाकर कई ट्रेनों में अब एक (1) जोड़कर) से परिचालन शुरू किया गया है। यानी, ट्रेनें फिर से पुराने नंबर के साथ दौड़ेंगी. वहीं, रेल यात्रियों से स्पेशल किराया भी अब नहीं लिया जायेगा |

आपको बता दे की पुराने विशेष का टैग हटने के साथ ही अंग एक्स., जम्मूतवी, वनांचल, गांधीग्राम एक्स. सहित कई ट्रेनों के किराये भी कम हो गए हैं। किराये में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है। मसलन,भागलपुर से यशवंतपुर चलने वाली साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस की स्लीपर में जहां 1050 रुपये किराया लग रहा था, विशेष का टैग हटने से किराया घटकर 875 रुपये हो गया है। भागलपुर से चलने वाली अंग एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, वनांचल एवं गांधीधाम एक्सप्रेस का स्पेशल नंबर हटाकर नॉर्मल फेयर की फीडिंग पीआरएस सिस्टम में कर दी गयी है |

बताया जा रहा है की किराया में 175 रुपये कम होने से यात्रियों को काफी राहत होगी। आपको बता दे की इसी तरह अन्य ट्रेनों के किराये में 175 रुपये से 300 रुपये तक किराए में कमी आई है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार उन ट्रेनों के किराये में कमी आई है जिन ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा नहीं थी।

12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12335/12336 भागलपुर-दादर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 19147/19148 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा जारी रखने की वजह से इन ट्रेनों में विशेष का टैग होने के बावजूद किराये में अंतर नहीं पड़ा था। 13015/13016 हावड़ा-जमालपुर, 13031/13032 हावड़ा-जयनगर, 13071/13072 जमालपुर-हावड़ा सुपर फास्ट,

13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर, 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस, 13235/13236 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी, 13241/13242 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी, 1553/1554 भागलपुर-जयनगर, 14411/14412 गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों से विशेष का टैग हटा लिए गए हैं |

साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दू की कई अन्य ट्रेनों से विशेष का टैग हटाने काम चल रहा है। जल्द ही विशेष का टैग और भी अन्य ट्रेनों से हटाया जा सकता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...