Site icon First Bharatiya

जिओ और एयरटेल का शानदार ऑफर मात्र 179 रूपये में मिलेगा 2 GB डेटा और फ्री कालिंग जानिये डिटेल्स…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 47

हाल ही में सभी कम्पनियो ने अपना रिचार्ज प्लान को पहले की अपेक्षा और अधिक दाम बढ़ा दिए है | बता दे की उसके बाद से कम्पनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से एक ऑफर लांच करती है | एयरटेल एक ऐसा ऑपरेटर है जो 2GB डेली डेटा वाले ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स पेश करता है। अलग-अलग कीमतों के कई प्लान्स मौजूद हैं। लिस्ट में 179 रुपये (28 दिनों की वैलिडिटी), 359 रुपये (28 दिनों की वैलिडिटी), 549 रुपये (56 दिनों की वैलिडिटी), 838 रुपये (56 दिनों की वैलिडिटी), 839 रुपये (84 दिनों की वैलिडिटी), 1799 रुपये (365 दिनों की वैलिडिटी), 2999 रुपये (365 दिन की वैलिडिटी) और 3359 रुपये (365 दिन की वैलिडिटी) वाले प्लान शामिल हैं।

ये सभी प्लान डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल बेनिफिट्स के साथ आते हैं। मुख्य अंतर स्ट्रीमिंग बेनिफिट और वैलिडिटी में आता है। इनमें से अधिकतर 30-दिन अमेजन प्राइम वीडियो बेनिफिट्स के साथ आते हैं और कुछ एयरटेल के एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक के अलावा अन्य एयरटेल थैंक्स ऐप बेनिफिट्स की पेशकश करते हैं। 838 रुपये और 3359 रुपये के एयरटेल प्रीपेड प्लान वे हैं जो डिज्नी + हॉटस्टार की एक साल की सब्सक्रिप्शन प्रदान करते हैं।

जिओ का 2 GB वाला प्लान :-

वहीँ अगर हम जिओ की बात करें तो जिओ भी कहाँ पीछे रहने वाली है | बता दे की जियो 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लान 249 रुपये से शुरू होते हैं। सबसे महंगा जियो एनुअल प्लान 3119 रुपये में आता है। जियो के 2GB डेली डेटा प्लान्स की लिस्ट में 249 रुपये (23 दिनों की वैलिडिटी), 299 रुपये (28 दिनों की वैलिडिटी), 499 रुपये (28 दिनों की वैलिडिटी), 533 रुपये (56 दिनों की वैलिडिटी), 719 रुपये (84 दिनों की वैलिडिटी), 799 रुपये (56 दिनों की वैलिडिटी),

1066 रुपये (84 दिनों की वैलिडिटी), 2879 रुपये (365 दिनों की वैलिडिटी), 3119 रुपये (365 दिन की वैलिडिटी) वाले प्लान्स शामिल हैं। सभी प्लान जियो के अपने स्ट्रीमिंग ऐप, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस के साथ आते हैं। चार प्लान (499 रुपये, 799 रुपये, 1066 रुपये और 3119 रुपये)- डिज्नी + हॉटस्टार का एक साल का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Exit mobile version