aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 26

सभी क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल 2022 का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है | आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारी सभी फ्रेंचाइजी जोर शोर से कर रही हैं. ये टूर्नामेंट क्रिकेट फैंस के दिलों में रोमांच पैदा कर देता है क्योंकि यहां ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं जो इतिहास में दर्ज हो गए. हालांकि कुछ ऐसे भी अनचाहे कीर्तिमान हैं जिन्हें प्लेयर्स भूल जाना ही पसंद करते हैं |

आईये जानते है वो दो गेंदबाज़ के बारे में जो 1 ओवर में फेके है 10 बॉल

आईपीएल में बहुत से अच्छे रिकॉर्ड भी बने है जैसे लम्बे सिक्स की सबसे ज्यदा रन की सबसे ज्यदा विकेट की तो वहीँ आईपीएल में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड 2 बार बना है जिसे दर्ज करने वाले खिलाड़ी कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा सिर्फ 10 बार ही हुआ है जब अलग-अलग बॉलर्स ने 10 गेंदों का एक ओवर फेंका. इस लिस्ट में एक भारतीय प्लेयर भी शामिल है |

1 राहुल तेवतिया

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने आरसीबी के खिलाफ वो रिकॉर्ड बनाया जो भूल जाने लायक है. तेवतिया ने पारी की का 9वां ओवर डाला जो 10 गेंदों का था. उनके इस ओवर का सामना विराट कोहली (Virat Kohli) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने किया जिसमें कुल 8 रन बने. इस ओवर में 3 वाइड और 1 नॉ बॉल फेंका गया. बता दे की ये मैच rcb की टीम ने जीत ली थी | तो वहीँ राहुल तेवतिया ने इस मैच में वाइड की भी हैट्रिक लगा दी थी |

राहुल तेवतिया का शर्मनाक ओवर

  1. 8.1 डॉट बॉल
  2. 8.2 डॉट बॉल
  3. 8.3 नो बॉल (एक रन)
  4. 8.3 एक रन
  5. 8.4 दो रन
  6. 8.5 वाइड (एक रन)
  7. 8.5 वाइड (एक रन)
  8. 8.5 वाइड (एक रन)
  9. 8.5 एक रन
  10. 6.6 डॉट बॉल

2 दुसरे नंबर पर है वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ने भी आईपीएल में 10 गेंदों का एक ओवर फेंका था. साल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस ओवर में 4 वाइड गेंद फेंकी गई थी जिसकी वजह से ये इतना लंब खिंचा. ब्रावो का सामना शिवम दुबे और जोस बटलर कर रहे थे. इस ओवर में कुल 6 रन बने. ये मुकबाला सीएसके ने 45 रन से जीत लिया था |

ड्वेन ब्रावो का शर्मनाक ओवर

  1. 10.1 वाइड (एक रन)
  2. 10.1 वाइड (एक रन)
  3. 10.1 डॉट बॉल
  4. 10.2 डॉट बॉल
  5. 10.3 एक रन
  6. 10.4 डॉट बॉल
  7. 10.5 एक रन
  8. 10.6 वाइड (एक रन)
  9. 10.6 वाइड (एक रन)
  10. 10.6 डॉट बॉल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...