Site icon First Bharatiya

बिहार में शिक्षक नियोजन का नया शेड्यूल जारी, 12000 पदों के लिए 17 से काउंसलिंग जाने पूरी डिटेल्स

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 24

बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन का शेड्यूल (Bihar Shikshak Niyojan Schedule) जारी कर दिया गया है. बिहार में प्राइमरी टीचर भर्ती 2021 के लिए बिहार शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर अधिसूचना जारी की गई है |

बता दे की बिहार शिक्षक भर्ती 2021 (Bihar Shikshak Bharti 2021) के लिए दो राउंड काउंसलिंग पहले ही पूरी की जा चुकी है. प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। 1200 से ज्यादा नियोजन इकाइयों में करीब 12000 से भी ज्यादा पदों पर काउंसलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच होगी।

मालूम हो की बिहार में 1200 से ज्यादा स्कूलों / नियोजन इकाइयों में करीब 12 हजार पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए पहले और दूसरे राउंड की काउंसलिंग क्रमशः जुलाई और अगस्त महीने में पूरी की जा चुकी है. तीसरे राउंड की काउंसलिंग (Bihar Teacher Counselling 2021) पहले दिसंबर 2021 में होनी थी, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण अटकी काउंसलिंग अब 17 जनवरी से लेकर 28 जनवरी 2022 तक पूरी की जाएगी.

Bihar Primary Teacher Counselling 2021: प्रमुख तारीखें

जानकरी के लिए आपको बता दे की बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Shiksha Vibhag) के द्वारा जारी notification के अनुसार जिन नियोजन इकाइयों में तीसरे राउंड की काउंसलिंग की जाएगी उन्हें संबंधित जिले की वेबसाइट पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करनी होगी. यह लिस्ट काउंसलिंग की तारीख से एक सप्ताह पहले अपडेट होगी |

Exit mobile version