Site icon First Bharatiya

Bihar Weather : बिहार के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी पटना सहित कई जिलो में तेज बारिश

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 26

बिहार में नया साल आते ही मौसम ने अपना रूप बदल लिया था | बता दे की जैसे जैसे जनवरी गुजरता जा रहा है मौसम अपना रूप दिखाता जा रहा है | बता दे की एक बार फिर से मौसम ने करबत ली है और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिला है | प्रदेश की राजधानी पटना में सुबह तकरीबन सवा आठ बजे से बारिश शुरू हो गई. प्रदेश के अन्‍य जिलों से भी बारिश होने की सूचना है |

राजधानी पटना के अलावा मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, समस्‍तीपुर आद‍ि जिलों में भी मौसम के तेवर बदल गए हैं. कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदा-बांदी शुरू हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अपने पूर्वानुमानों में बिहार के कई जिलों में बारिश होने की बात कही थी. इसको लेकर मौसम विज्ञानियों ने अलर्ट भी जारी किया था. बारिश के साथ ही प्रदेश भर में ठंड का प्रकोप (Cold wave ) बढ़ने के आसार हैं. साथ ही कनकनी भी बढ़ने की संभावना जताई गई है |

वहीँ राजधानी पटना के अलावा बिहार के अलग-अलग हिस्से जैसे की दानापुर, मनेर, बिहटा, बिक्रम, पाली में तेज बारिश होने की सूचना है. बारिश और कंपकंपाती ठंड के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. बता दें कि बिहार में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है |

पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी. हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही बिहार में बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम में आए बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है. अब बारिश के साथ ही प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार बढ़ गए हैं |

Exit mobile version