Site icon First Bharatiya

इंटरव्यू सवाल : क्या आपको पता है बिहार की राजधानी पटना से पहले कहाँ थी ?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5

हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में हर साल लाखों की संख्या में युवा शामिल होते है और आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer)  बनने के लिए उम्मीद्वार को तीन स्टेज में होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) को क्लियर करना होता है.

जिसमे से सबसे अंतिम चरण में होने वाला इंटरव्यू काफी टफ होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से बेहद ही ट्रिकी और अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल जवाब लेकर आये है जो की प्रतियोगिता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर…

jai hind

सवाल : भारत के किन मंदिरों को आमतौर पर उनके भौगोलिक स्थानों के आधार पर नगर शैली के रूप में वर्गीकृत किया जाता है?
जवाब : Silpa Sastras के अनुसार, उत्तर भारतीय मंदिर आमतौर पर नागर शैली (Nagara style) में होते हैं.

सवाल : मैत्री सेतु (Maitri Setu) किस देश से भारत को जोड़ता है?
जवाब : नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मैत्री सेतु (Maitri Setu) का उद्घाटन किया, जिसे भारत- बांग्लादेश मैत्री पुल कहा जाता है.

सवाल : भारत के सबसे लंबे पुल (India’s longest bridge) का नाम क्या है?
जवाब : भारत का नया सबसे लंबा पुल ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर धुबरी और फूलबाड़ी (Dhubri Phulbari) के बीच बनाया जाएगा.

सवाल : दुनिया भर में No Smoking Day कब मनाया जाता है?
जवाब : हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को दुनिया भर में No Smoking Day मनाया जाता है. इस साल यह 10 मार्च को मनाया गया.

jai hind

सवाल : उस घर का नाम क्या है जहां राजीव गांधी ने अपने शुरुआती बचपन के दिन बिताए थे?
जवाब : राजीव गांधी ने अपना बचपन तीन मूर्ति हाउस में अपने दादा के साथ बिताया जहां श्रीमती इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री की परिचारिका के रूप में कार्य किया था.

सवाल : राजनीति में प्रवेश करने से पहले राजीव गांधी का पेशा (profession) क्या था?
जवाब : राजनीति में प्रवेश करने से पहले, राजीव गांधी इंडियन एयरलाइंस के लिए एक पेशेवर पायलट थे.

सवाल : किसी व्यक्ति के सामने अगर दो पीली और दो नीली गोली रखी जाए और उसे इनमें से दोनों रंग की एक-एक गोली खानी है, तो वह क्या करेगा?जवाब : वह चारों गोली को आधा-आधा तोड़कर खा लेगा।

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
जवाब:  हिप्पो (Hippos)

सवाल : बिहार की राजधानी पतन असे पहले कहाँ थी ?

Exit mobile version