Site icon First Bharatiya

बिहार में मशीन से होगी जमीन की मापी, न एक इंच इधर न एक इंच उधर बराबर होगी मापी

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255 5

बिहार में जमीन से जुड़े मामले को और बेहतर और सुदृढ़ करने के लिए सरकार तरह तरह के प्रयोग और नियमों को लेकर आती रहती है, इसी क्रम में जमीन की मापी के लिए इटीएस (इलेक्ट्रानिक टोटल मशीन) की खरीद की समीक्षा की गई। जल्द ही 711 मशीनों की खरीद होनी है, जिसके लिए जिलों को रुपये दिए जा चुके हैं।

अब इस मशीन से होगी नपाई नहीं होगी बईमानी | बता दे की बिहार सरकार ने इसके लिए 42 करोड़ 66 लाख की ईटीएस यानी कि इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन खरीदने जा रही है. गौरतलब हो कि बिहार में लगातार जमीन विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सैकड़ों समस्याएं सामने आईं |

जानकारी के अनुसार बिहार सरकार जो नया वाला ईटीएस मशीन खरीदने जा रही है. इससे  कोई विवाद ही नहीं होगा. दरअसल इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ETS) मापन प्रक्रिया में अमीन मशीन को किनारे पर खड़ा कर मापी किए जाने वाले खेत के किनारे पर प्रिज्म रख देंगे. इसके बाद बटन दबाते ही मशीन से किरणें निकलेंगी और प्रिज्म से प्रिज्म की दूरी रिकॉर्ड कर लेगी. इसमें GPS का भी उपयोग मापी के लिए किया जाएगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस माध्यम से एक साथ 50 प्लॉट की मापी की जा सकती है |

Exit mobile version