aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb2567

अगर आप भी कुछ निवेश करके अच्छा रिटर्न चाहते है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है | जी हाँ दोस्तों ! एक अच्छा निवेश एक अच्छा रिटर्न लेकर आता है। कई बार अपने आने वाले कल को सुरक्षित रखने के लिए कई लोग निवेश करने के तमाम विकल्पों की तलाश करते हैं। वही कुछ व्यक्ति अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करते हैं, तो कुछ लोग उसको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। आपको बता दे की अगर आप भी सुरक्षित निवेश के साथ लखपति बनाना चाहते हैं |

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन क्षेत्रों के लोग ध्यान दे अगले 3-4 दिन बरसेगा गर्मी का कहर, लू का अलर्ट जान लीजिये पूरी खबर…

तो एलआईसी (Life Insurance Corporation) की Policy आपके लिए सबसे बेहतर होगी. अगर आपने अबतक एलआईसी की किसी योजना में निवेश नहीं किया है तो हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप लखपति बन सकते हैं। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी आपके लिए बेस्ट हो सकती है और वो इसलिए कि इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है।

Also read: Dhanbad Anand Vihar Train: यात्रिगन कृपया ध्यान दे धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिये टाइम टेबल

आपको बता दे की एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड योजना 936 है, यानी यह स्टॉक पर निर्भर नहीं होती है और यही वजह है कि ऐसी योजनाएं सुरक्षित मानी जाती हैं। अब बात करें इस पॉलिसी में निवेश की तो आप प्रति महीने 233 रुपये यानी रोजाना आठ रुपये से भी कम निवेश करके मैच्योरिटी पर 17 लाख रुपये पा सकते हैं।

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

इस योजना की खास बात ये है कि इसमें निवेश की न्यूनतम उम्र मात्र आठ साल है, यानी किसी नाबालिग के लिए भी यह पॉलिसी ली जा सकती है। वहीं, इसमें निवेश के लिए अधिकतम उम्र 59 साल है।पॉलिसी टर्म 16 से 25 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है। एलआईसी के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 21 साल के लिए पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए। वहीं, 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा 50 साल है।

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

क्या है इस policy की खासियत?

  • LIC की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है.
  • इस Policy को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं.
  • 16 से 25 साल तक Policy का टर्म लिया जा सकता है.
  • कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.
  • इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
  • प्रीमियम पर टैक्स छूट और Policy धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.
1bc83ffb cb6f 422c bd2f 2952edadccb4 3
44a46f01 9e68 4078 aa7c 28ae5c956b53 3
223e813d befc 49f2 8dc9 90f434579ae8 3
b2ccacce 7cad 4c47 b8cb 2aeb3f1e8109 3
d83ae262 4964 46ed acae 2b3c0cff28c9 3
ec5aa7b2 5aa2 4df4 a5e1 445d94af5d00 3
f174684d 16f3 40b4 9e54 cade2e538719 3
feef8ea0 2535 42de b8b3 0346b2697db9 3

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...