Site icon First Bharatiya

अगले टेस्ट में कोहली को वापस आते ही इस खिलाड़ी का हो सकता है एंट्री, लंबे समय से बैठा टीम से बाहर

IMG 20220107 WA0007

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में है टेस्ट मैच खेल रही है बता दे की तीन मैच की सीरीज में से टीम इंडिया पहली मैच जीती है है वहीँ दूसरा मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करनी पड़ी | अब यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गया है | अब अगला मैच जो जीतेगा उस्क्व झोले में सीरिज होगा | तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है, क्योंकि भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था |

तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होगा. जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया (Team India) के लिए एक खिलाड़ी विलेन बन गया, नहीं तो भारत इसी मैदान पर सीरीज जीतकर इतिहास रच देता. इस खिलाड़ी के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते भारत के हाथ से जोहानिसबर्ग में ही सीरीज जीतने का मौका फिसल गया |

मोहम्मद सिराज से इस मैच में काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं चटका पाए. दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं चटका सके. पहली पारी में भी उन्होंने 9.5 ओवर डाले थे. मोहम्मद सिराज पहली पारी के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर भी चले गए थे. मोहम्मद सिराज की फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं |

यह खिलाड़ी कर सकता है एंट्री :

टीम इंडिया को अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रहा तीसरा टेस्ट मैच और सीरीज जीतनी है तो कप्तान विराट कोहली अपने अनुभवी और लंबे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका देंगे. इशांत शर्मा के करियर के लिए ये मैच किसी संजीवनी से कम नहीं होगा. इशांत शर्मा के पास खुद को साबित करने के लिए ये आखिरी मौका होगा |

Exit mobile version