Site icon First Bharatiya

ind vs sa : टीम इंडिया ने की मैच में वापसी, पुजारा-रहाणे ने लगाई तूफानी अर्धशतक

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254

टीम इंडिया अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ अभी तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमे से एक मैच हो चूका है उसमे भारतीय टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किये है और एक मैच अपने झोली में दाल लिए है | वहीँ दूसरा मैच भी जोहानिसबर्ग स्टेडियम में हो रहा है | मैच पर भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है. भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे शानदार हॉफ सेंचुरी लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने मैच में 123 रनों की बढ़त ले ली है |

रहाणे-पुजारा की जोड़ी ने संभाली मोर्चा :

भारत की दूसरी पारी में ओपनर्स कुछ बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए. केएल राहुल सिर्फ 8 रन ही बना सके. वहीं, मयंक अग्रवाल ने 23 रनों का योगदान दिया है. इसके बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाल लिया है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने तूफानी खेल दिखाते हुए हॉफ सेंचुरी जड़ दी हैं. इन दोनों ने ही मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. पुजारा-रहाणे पर बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी होगी. ताकि भारत साउथ अफ्रीका के सामने बड़ा टारगेट रख सके |

Exit mobile version