Site icon First Bharatiya

फूट-फूटकर रोने लगे Khesari Lal Yadav, बोले, भाई को बचाने के लिए खुद को बेच देता, देखिए VIDEO

AddText 04 24 03.35.59

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपर हिट गानों के लेखक श्याम देहाती (Shyam Dehati) की मौत की खबर से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गम की लहर है. लेखक की मौत से सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को सदमा पहुंचा है और उन्होंने अपने इस गम को लोगों के साथ साझा किया है. 

उन्होंने कहा कि मैंने अपने एक भाई को खो दिया है. श्याम देहाती के जाने से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि उस शख्स को बचाने के लिए मैं खुद को भी बेच सकता था. मैं एक ऐसी इंसान को नहीं बचा पाया जो 24 घंटे खेसारी भैया-खेरासी भैया करता रहता था.

उन्होंने कहा कि मेरे सगे भाई के साथ होना भी मेरे लिए इतना दुखदायक नहीं था. क्योंकि उस शख्स का मेरे करियार में बहुत बड़ा योगदान था. 

खेसारी ने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो आपके बारे में सोचते हैं और श्याम देहाती उन्हीं में से एक थे. इतना ही नहीं खेसारी इस वीडियो में एक और दुखदायक बात बताई कि अभी श्याम देहाती की पत्नी और बच्चा भी कोरोना पॉज़िटिव भी हैं. खेसारी यकीन दिलाया कि मेरे कुछ वक्त है और मैं श्याम देहाती के परिवार को बचा लूंगा. 

खेसारी लाल यादव वीडियो में बहुत दुखी हैं. उन्होंने बताया कि वो करीब 48 घंटों से नहीं सोए हैं. खेसारी लाल यादव कितने दुखी हैं, इसका अंदाजा उनके चेहरे से भी लगाया जा सकता है. वीडियो में वो कई बार फफक-फफक कर रोते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों को अनगिनत सुपरहिट गाने देने वाले श्याब देहाती (Shyam Dehati) का 33 साल की उम्र कोरोना के चलते देहांत हो गया. 

Exit mobile version