Site icon First Bharatiya

हुआ बड़ा भविष्यवाणी टेस्ट का कप्तान कोहली के बाद रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 3

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ के लिस्ट में विराट कोहली का नाम तो जरूर आएगा | वो आये दिन अक्सर अपने कप्तानी को लेकर चर्चा में रहते है | आपलोग तो जानते ही होंगे की हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. अब उनकी टेस्ट कप्तानी को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी हुई है. भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर ने बताया है कि विराट कोहली के बाद कौन बन सकता है टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान !

ये प्लेयर बनेगा कप्तान?

टीम इंडिया के पूर्व एवं दिग्गज बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्वीट कर बताया है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन बन सकता है. इसमें उन्होंने भारतीय टीम के शानदार ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल का नाम लिया है. कैफ ने ट्वीट किया है, ‘केएल राहुल मुझे राहुल द्रविड़ की याद दिलाते हैं. हमेशा ही टीम के बारे में सोचने वाला बल्लेबाज, ओपनर, विकेटकीपर, निचले क्रम पर खेलने वाला बल्लेबाज, भरोसेमंद फिल्डर और कप्तान इन वेटिंग.’ उनकी बात से इशारा मिलता है कि वह भविष्य में भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान केएल राहुल को देखना चाहते हैं |

कोहली की कप्तानी रिकॉर्ड

कोहली ने 67 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें से भारत ने 40 में जीत हासिल की है और 16 में हार मिली है. उनकी कप्तानी में ही भारत ने विदेशों में जीत हासिल की है. भारत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में जीत हासिल की है |

Exit mobile version