Site icon First Bharatiya

बिहारवासियो को बड़ी सौगात : मुजफ्फरपुर से पटना के बीच बनेगा शानदार ग्रीन फिल्ड रोड

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255 17

बिहारवासी के लिए बड़ी खुशखबरी जी हाँ दोस्तों ! बिहार में इन दिनों सड़को का कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है. बता दे की बिहार को जल्दी ही नई सड़क की सौगात मिलने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना से दो बड़े जिलों के लिए ग्रीनफील्ड सड़क बनाने का मामला अब साफ हो गया है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जल्दी ही बिहार की राजधानी पटना से बिहार के 2 जिलों के लिए ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना की शुरुआत होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत माला प्रयोजना के अंतर्गत बिहार की राजधानी पटना से छपरा और मुजफ्फरपुर जिला में ग्रीन फील्ड सड़क जाएगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही बिहार के इन सड़कों के लिए एक बड़ी परियोजना की शुरुआत हो सकती है। जहां एक ओर बिहार की राजधानी पटना के कच्ची दरगाह से मुजफ्फरपुर के बिदुपुर छह लेन पुल से यह सड़क बनाये जाने की योजना बनाई जा रही हैं वही दुसरे प्रस्ताव दीघा-सोनपुर पुल के समानांतर बनने वाले पुल से मुजफ्फरपुर के लिए नए ग्रीन फील्ड सड़क के निर्माण की योजना है। बताया जा रहा की जल्द ही किसी एक विकल्प पर काम शुरू होने की संभावना हैं।

Exit mobile version